बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट, भारतीय स्पिनरों ने निकाला कंगारू बल्लेबाजों का दम

नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।
दूसरी पारी में अश्विन ने झटके 5 विकेट, रविंद्र जडेजा बने मैन ऑफ द मैच
टीम इंडिया ने जहां पहली पारी में 223 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम जब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी तो उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर पर दबाव साफतौर पर देखने को मिल रहा था। ख्वाजा ने अश्विन की गेंद पर एक चौका जरूर लगाया, लेकिन इसके बाद वह स्लिप में अपना कैच कोहली को थमा बैठे और 5 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कंगारू टीम को दूसरा बड़ा झटका मार्नश लाबुशेन के रूप में 26 के स्कोर पर लगा जिनको रवींद्र जडेजा ने लगातार दूसरी बार अपना शिकार बनाया। लाबुशेन सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 34 के स्कोर पर तीसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में दिया जबकि इसके बाद अश्विन ने मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोम्ब और एलेक्स कैरी को विकेट जल्दी झटकने के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 64 रनों पर 6 विकेट कर दिया। यहां से कंगारू टीम के लिए मैच में वापसी करना पूरी तरह से नामुमकिन हो गया था और जडेजा ने पैट कमिंस को पवेलियन भेजा जबकि अक्षर ने पटेल ने टॉड मर्फी का विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी इस मैच में सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई और उसे पारी के साथ 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने जहां 5 विकेट अपने नाम किए। वहीं रवींद्र जडेजा पूरे मैच में उनके शानदार ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है।

About Post Author

You may have missed