कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारत को बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन भारत को दिलाया स्वर्ण, मलेशियाई खिलाड़ी त्जे योंग को दी मात

देश। CWC 2022 के बैडमिंटन पुरुष एकल मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन ने मलेशिया के त्जे योंग को मात देकर स्वर्ण अपने नाम कर लिया। वही फाइनल में लक्ष्य ने त्जे योंग को 19-21, 21-9 और 21-16 से हराया। वही लक्ष्य सेन ने अपना पहला सेट गंवा दिया था। मलेशिया के त्जे योंग ने पहले सेट में लक्ष्य सेन को 21-19 से हराया। लेकिन उसके बाद सेन ने शानदार वापसी और लगातार 2 सेट में हराकर गोस्वर्ण जीत लिया। सेन ने दूसरा सेट 21-9 से जीता, जबकि तीसरे सेट में त्जे योंग को 21-16 से हराया। इस जीत के साथ भारत अभी तक 20 गोल्ड मेडल जीत चूका हैं।

 

 

About Post Author

You may have missed