पटना में मुख्यमंत्री ने बापू परीक्षा परिसर का किया उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री समेत कई लोग रहे मौजूद

  • बापू परीक्षा परिसर में एक साथ 16000 से अधिक परीक्षार्थियों के बैठने की होगी सुविधा, आयोजित होंगे कई प्रकार के एग्जाम

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के कुम्हरार में बने बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन किया है। इस परीक्षा भवन में अब एक साथ 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन एग्जाम दे सकेंगे। प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा एग्जामिनेशन सेंटर बनाया गया है, जहां कदाचार मुक्त परीक्षा होगी। पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ में फैला हुआ है। साल 2019 में जब परीक्षा भवन के लिए निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब इसमें तीन बड़े टावर बनाने की योजना थी। इसके तहत ब्लॉक ए, ब्लॉक बी और ब्लॉक सी शामिल था। ब्लॉक ‘सी’ को लेकर भूमि विवाद हो गया और मामला कोर्ट में गया लिहाजा दो ब्लॉक बनाए गये हैं। दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं। इस परीक्षा परिसर में मैट्रिक और इंटर के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इस एग्जामिनेशन सेंटर में अत्याधुनिक सेंसर लाइट भी लगाया गया है। हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसी ही कोई आएगा, ऑटोमैटिक लाइट ऑन हो जाएगी। किसी के नहीं रहने पर लाइट खुद-ब-खुद ऑफ हो जाएगी। इससे बिजली की बचत भी होगी। दोनों टॉवर में आने-जाने के लिए एक्सलेटर भी लगाया गया है। वही ऊपर से दो तल पर 13 हजार 48 ऑफलाइन और 3584 परीक्षार्थी ऑनलाइन एग्जाम दे सकते हैं। यानी एक साथ हॉल में 16 हजार 632 स्टूडेंट्स एग्जाम दे सकेंगे। कहा जा रहा है कि भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ायी जाएगी और 20 हजार कर दी जाएगी। गौरतलब है कि सूबे में अभी 9 प्रमंडलों में 5-5 हजार क्षमता वाले परीक्षा भवन बनाए गये हैं। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में जब परीक्षा परिसर का निर्माण शुरू हुआ था तो इसमें तीन बड़े ब्लॉक बनाने की योजना थी। लेकिन एक ब्लॉक में जमीन विवाद के कारण मामला न्यायालय में चला गया इसलिए दो ब्लॉक में इसका निर्माण किया गया है और यह पांच मंजिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस परीक्षा भवन में एक साथ 16000 से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे। पटना के कुम्हरार में प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है। वही भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 20000 छात्रों के परीक्षा देने की की जाएगी। प्रदेश के सभी 9 प्रमंडल में 5000 क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन बनाए गए हैं। पटना में कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं। परीक्षा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सेंसर से लाइट जलने और बुझने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है।
उपमुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहे। नीतीश सरकार की ओर से सभी 9 प्रमंडल में परीक्षा भवन बनाने के बाद 29 जिलों में भी परीक्षा भवन बनाने की भी तैयारी है। बुधबार को मुख्यमंत्री जिस सबसे बड़े परीक्षा भवन का उद्घाटन किया उसका नाम बापू परीक्षा परिसर दिया गया है। मुख्यमंत्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दूसरे चरण के सुधार कार्य योजना का भी शुभारंभ किया।

About Post Author

You may have missed