कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न : 17 अप्रैल से दो हफ्तों तक चलेगी गांधी संदेश यात्रा, बिहार में तय करेगी 300 किमी की पैदल यात्रा

पटना। स्वाधीनता प्राप्ति के अमृत महोत्सव के अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं और आमजन में सीधे प्रेषित करने के लिए कांग्रेस पार्टी की पूरे देश में प्रस्तावित गांधी संदेश यात्रा की तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मंगलवार को अहम बैठक संपन्न हुई। एआईसीसी के पूर्व महासचिव और आजादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक बीके हरिप्रसाद ने बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन के साथ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों सहित सभी वरिष्ठ नेता व सभी जिलों से आये जिलाध्यक्षों, विधायकों, विधान पार्षदों, पूर्व प्रत्याशियों के साथ यात्रा की सफलता को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया।
गांधी के महान कार्यों को युवाओं तक ले जाना आवश्यक
बैठक के उपरांत बीके हरिप्रसाद ने बताया कि देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है और इस दौरान देश में गांधी के विचारों को वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी मिटाने का काम कर रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में गांधी के विचारों से युवाओं और नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए गांधी संदेश यात्रा के रूप में पदयात्रा निकाल रही है। पदयात्रा देश के सभी राज्यों में संचालित हो रही है। 6 अप्रैल को गुजरात साबरमती से इस यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा। बिहार में यह यात्रा चंपारण से 17 अप्रैल को निकाला जाएगा, जिसमें युवा कांग्रेस इस पदयात्रा का नेतृत्व करेगी और यह दो हफ्तों तक रहेगा, जिसमें रोजाना 20-25 किलोमीटर की यात्रा संचालित होगी, जिसके बाद यह यात्रा झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के उपरांत पश्चिम बंगाल पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गांधी के स्थापित मूल्यों को जन जन में सम्प्रेषित करने का काम किया जाएगा।
तब बिहार शांत नहीं बैठेगा
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की भूमि रही है और जब लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास होगा तो बिहार शांत नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के चंपारण ने गांधी को महात्मा गांधी बनाया और हमारा सौभाग्य है कि यह यात्रा उसी चंपारण से बिहार में शुरू होगी।
यात्रा के लिए मार्ग प्रस्तावित
वहीं बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि वर्तमान दौर में गांधी के देश में गोडसे के विचारों को सत्तारूढ़ दल द्वारा स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। गांधी के हत्यारों का यह कुत्सित प्रयास कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मरते दम तक नहीं होने देगा। उन्होंने बताया कि बिहार में यह यात्रा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में संचालित होगी, जिसके लिए मार्ग प्रस्तावित हो चुका है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गांधीवादी विचारधारा के इसी उत्कृष्टता को लेकर देशभर में पदयात्रा के रूप में गांधी संदेश यात्रा में लेकर जाएगी।
बैठक में रहे मौजूद
इससे पहले गांधी संदेश यात्रा की प्रस्तुति बैठक में बिहार विधान मंडल कांग्रेस दल के नेता अजीत शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ. चन्दन यादव, डॉ. शकील अहमद खान, तौकीर आलम कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्यामसुन्दर सिंह धीरज, डॉ. समीर कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार, अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश राम, प्रतिमा कुमारी दास, आनंद शंकर सिंह, अजय सिंह, नीतू कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, आबिदुर रहमान, शकील उज्ज्मा अंसारी, पूर्व मंत्री वीणा शाही, रविन्द्र नाथ मिश्र, ब्रजेश पांडेय, डॉ. हरखू झा, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कुमार आशीष, प्रवक्ता आनन्द माधव, असित नाथ तिवारी, अमिता भूषण, भावना झा, रघुनन्दन मांझी, लाल बाबू लाल, गजानंद शाही, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. श्रीमति ज्योति, मो. खान अली, आदि दर्जनों नेता उपस्थित थे।

About Post Author