वैशाली में दहेज़ में बुलेट ना मिलने पर पति ने शादी के 11 महीने की पत्नी की हत्या, सबूत मिटाने को शव गंगा में फेंका

मृत महिला की फाइल फोटो

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले में शादी का 1 साल पूरा होने से पहले ही विवाहिता की निर्मम तरीके से हत्यौ कर दी गई। महिला की हत्यो करने के बाद उनके शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया था। वारदात के 2 दिन बाद मृतका के शव को पुलिस ने बरामद किया। हत्याह का आरोप विवाहिता के पति पर लगा है। वही आरोप है कि मृतका के पति ने बुलेट बाइक की मांग की थी। जिसके बाद डिमांड पूरी न होने पर महिला की हत्याक कर दी गई। फिलहाल स्थाडनीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार, वैशाली के बिदुपुर में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया। नवविवाहिता की हत्या 6 जून को की गई थी और परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने काफी खोजबीन कर शव को गंगा नदी से 8 जून को बरामद किया।
आरोपी पति और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार
हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है। आरोपी पति और ससुराल के अन्यत लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस बाबत जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी राघोपुर गांव निवासी और मृतका के पिता ने बताया कि 16 जुलाई 2021 को उन्होंने अपनी बेटी रूपा की शादी बिदुपुर निवासी रोशन के साथ की थी। उनका आरोप है कि शादी में पांच लाख रुपया नगद सहित सामान भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से बुलेट के लिए रूपा को उसके पति और ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे। जिसके बाद पुरे परिवार ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी हैं।

About Post Author

You may have missed