मुजफ्फरपुर में सहारा के रीजनल मैनेजर को ग्राहकों ने बनाया बंधक, आक्रोशित लोगों ने खूब किया हंगामा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अखाराघाट बांध रोड में देर रात सहारा इंडिया के रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार सिन्हा को ग्राहकों ने बंधक बना लिया। वे बाइक से ऑफिस का काम समाप्त कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्राहकों की नजर उनपर पड़ी। उन लोगों ने रीजनल मैनेजर का घेराव कर लिया। उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। देखते-देखते सैंकड़ो की संख्या में ग्राहक एकजुट हो गए। हल्ला-हंगामा होने लगा। रीजनल मैनेजर को बंधक बनाकर उनसे रुपये देने की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि 40-50 लाख रुपया बकाया है। सब ने अपने जीवन भर की कमाई से बचाकर रुपये जमा किए थे। लेकिन, जब मैच्यूरिटी पूरा हुई तो पैसे का भुगतान नहीं किया गया। एक दूसरे पर थोपने लगे। एजेंट भी कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर ग्राहक आक्रोशित हैं।

इधर, घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरपुर ओपी पुलिस की गश्ती गाड़ी से एक पदाधिकारी और चार सिपाही मौके पर पहुंचे। उग्र लोगों को समझाकर बंधक बने रीजनल मैनेजर को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन, भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी। जमकर नोकझोंक होने लगी। पुलिस पदाधिकारी पीछे हट गए। फिर थाना से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया है। हालांकि देर रात तक कोई भी समझने को तैयार नहीं है। जमकर हंगामा हो रहा है। अतिरिक्त फोर्स बुलाने की कवायद की जा रही है। पीड़ित ग्राहक महिला कला देवी ने बताया कि वह विधवा है। 40 हजार रुपये सहारा इंडिया में बकाया है। लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। उन्होंने बताया कि उनके जैसा कई ऐसे लोग है जिनका एक लाख रुपये से अधिक बकाया है। ऑफिस जाने पर कर्मचारी व पदाधिकारियों के द्वारा जल्द रुपये मिलने का आश्वसन तो दिया जाता है। लेकिन, आज तक एक रुपया भी नही मिला है। इसी को लेकर आज रीजनल मैनेजर का घेराव किया गया है। साथ ही बंधक बनाए हुए और पीड़ित महिला ने बताया कि नगर थाना पुलिस पदाधिकारी के आश्वासन पर छोड़ा गया है।

About Post Author

You may have missed