हनुमान जयंती पर महावीर मंदिर में उमडी भक्तों की भारी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की हुई तैनाती

पटना। भगवान श्रीराम के परम भक्त पवनपुत्र, हनुमानजी का जन्मोत्सव पुरे देश में मनाया जा रहा है। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जा रही है। इस बार की हनुमान जयंती अति विशिष्ट मानी जा रही है क्योंकि शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जा रही है जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है। ये दुर्लभ संयोग 31 साल बाद बन रहा है। ऐसे में पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में हजारों की संख्या में लोग दर्शन को उमड़ पड़े। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आ रही है। आज हनुमान जन्मोत्सव के साथ-साथ प्रभु श्री राम की छठी उत्सव भी मनाया जा रहा है। जिसको लेकर पटना के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तान्ता लगा हुआ है। शनिवार को मंदिर का पट खुलते ही श्रधालू भागवान राम और हनुमान के दर्शन और पूजन के लिए उमड़ पडो हैं।
श्रद्धालु भगवान को लड्डू, माला चढ़ाकर अपने साथ पूरे परिवार के लिए मंगल कामना कर रहे हैं। उधर, शनिवार को देखते हुए पुलिस प्रशासन के लिए कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पटना और आसपास से पहुंचे हजारों श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगे थे। वहीं, मंदिर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि आज हनुमान मंदिर जयंती के दिन काफी भीड़ भाड़ होता है जिसको नियंत्रण करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो जिसको लेकर हम लोग सुबह से ही अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं।

About Post Author

You may have missed