PATNA : दानापुर में नहाने के दौरान भीषण हादसा; धक्का-मुक्की के कारण तालाब में डूबा बच्चा, मौत

पटना। राजधानी पटना के दानापुर स्थित लखनी बीघा तालाब में मंगलवार की सुबह नहाने के क्रम में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव के लोगों की मदद से तालाब में डूबे बच्चे को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोग बच्चे को अस्पताल ले गए इस बीच डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार के दिन लखनी बीघा के मखदुमपुर गांव के कुछ लड़के तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान कुछ बच्चे आपस में धक्का-मुक्की करने लगे। किस धक्का-मुक्की में एक बच्चा तालाब के बीच चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर गांव के लोग तालाब के नजदीक पहुंचे और रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद डूबे हुए बच्चे के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। आनन-फानन में लोग उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पहचान मखदुमपुर गांव के निवासी मुन्ना महतो के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed