बिहटा : अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर के दो गुटों में जमकर गोलीबारी, एक दर्जन से अधिक पोकलेन मशीनों में लगाई आग

बिहटा, पटना। मंगलवार को पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर अवैध बालू के वर्चस्व को लेकर के दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई। वही अवैध रूप से खनन कर रहे एक दर्जन से ऊपर पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि उक्त घाट पर दिन-रात लगातार अवैध बालू का खेल जारी है, लेकिन इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन अंजान बना है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी अवैध खनन में लगी पोकलेन मशीनों को आग के हवाले किया गया था। दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में यहां अक्‍सर गोलीबारी और हत्या भी होती रहती है। मंगलवार को भी गोलीबारी हुई है और एक दर्जनों से ऊपर पोकलेन मशीन को वर्चस्व की लड़ाई को लेकर के आग के हवाले कर दिया गया है। यहां जाना भी खतरों से खाली नहीं होता है। पुलिस भी जाने से डरती है। इसी वजह से अवैध खनन करने वाले दबंग दिन-रात बालू का अवैध खनन करते हैं। फिलहाल घटना का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया है। बिहटा थानाध्‍यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

वही लोगों का कहना है कि महुली महाल के इलाके में कानून नहीं सरगनाओं का हुकुम फरमान होता है। आनाकानी करने पर सिनेमा के जैसे गोलियों की बौछार होती है। इस खूनी संघर्ष मे पटना, भोजपुर, छपरा आदि के माफिया आमने सामने आ रहे हैं। अगर समय रहते प्रशासन बिगड़ती स्थिति को काबू नहीं करता है तो भयानक रूप ले सकता है। बताया जा रहा हैं की सोन नदी के दियारा इलाके में बिहटा प्रखंड के अमानबाद मौजे के 1/197 खेसरा में स्थित करीब 323 एकड़ भूमि की एक टोक बना है, जिसका साइड इलाका पटना, भोजपुर है। दो जिलों की सीमा होने के कारण बालू माफिया इसका फायदा लंबे समय से उठा रहे हैं। दोनों जिलों की पुलिस एक-दूसरे की सीमा बताकर वहां जाने से इनकार करती रहती है। इसका फायदा बालू माफिया को भरपूर मिल रहा है। कई एकड़ में फैले इलाके को बालू माफियाओं ने नो मेंस लैंड का नाम दे रखा है। इस एरिया में पूर्व से फौजी और सिपाही के आतंक की तूती बोलती है। हत्या से लेकर पुलिस कप्तान पर भी गोलीबारी की घटना हो चुकी है।

About Post Author