जेपी गंगा पथ पर शानदार पिकनिक स्पॉट बनाएगी सरकार, 3 किलोमीटर में बनेंगे कॉटेज

पटना। जेपी गंगा पथ पर पिकनिक स्पॉट डेवलप किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत जेपी गंगा पथ स्थित दीघा रोटरी से एलसीटी घाट की ओर करीब 3 किलोमीटर के एरिया को आधुनिक तरीके से विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों के बैठने के लिए कॉटेज भी बनाए जाएंगे। 3 किलोमीटर के स्ट्रेच में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। गंगा पथ गोलंबर स्थित ‘आई लव चकाचक पटना’ सेल्फी प्वाइंट के पास फाउंटेन लगाया जाएगा, जो अद्भुत दृश्य प्रदान करेगा। पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ ने कहा कि गंगा नदी हमारे बिहार की संस्कृति का एक बहुत बड़ा पार्ट है। इसे ध्यान में रखते हुए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत इसमें डेवलपमेंट किया जा रहा है, ताकि लोग जब शाम में अपने परिवार या दोस्त के साथ जाएं तो उन्हें एक अच्छा अनुभव मिले। बिहार के बाहर के लोग जब पटना आते हैं, तो वह एक बार गंगा नदी जरूर जाना चाहते हैं। इसलिए कोशिश है कि लोगों को वहां जाकर एक बेहतरीन अनुभव मिले। गंगा पथ पर दीघा रोटरी से एलसीटी घाट की तरफ लगभग 3 किलोमीटर के स्ट्रेच की एरिया में 120 स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए स्क्वायर में ईंट की घेराबंदी की जा रही है। गंगा की तरफ वाले भागों में 5 फीट की ऊंचाई के स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी। वहीं, सड़क की तरफ वाले भाग में 5 फीट की ऊंचाई की क्रेस बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि लोग निर्धारित प्रवेश द्वार से ही अंदर जा सके। गंगा पथ पर लगने वाली फुटपाथी दुकानों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी द्वारा योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए वेंडिंग जोन बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा दुकान बनाकर फुटपाथी दुकानदारों के बीच आवंटन किया जा सकता है, या उन्हें व्यवस्थित कर जगह चिह्नित की जा सकती है।

About Post Author