पटना में लड़की ने आत्महत्या की कोशिश : गांधी सेतू से गंगा नदी में कूदी, SDRF ने बचाई जान

पटना। बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बता दे की पटनासिटी के गांधी सेतू के पाया नम्बर 43 से 44 के बीच से आज एक युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन युवती के गंगा नदी में छलांग लगाते ही SDRF की टीम ने उसे देख लिया। जिसके बाद SDRF के जवानों ने उस युवती को रेस्क्यू करते हुए गंगा नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन युवती को कमर में गंभीर चोट आई है। जिसकी वजह से उसे इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही आत्महत्या करनेवाली युवती की पहचान मेहंदीगंज के शिव चक माल पहाड़ी की रहनेबाली ज्योति कुमारी के रूप में हुई है। वही युवती ने किस वजह से गंगा नदी में छलांग लगाई है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। वही इस हादसे को लेकर युवती के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गयी है। वहीँ पुलिस भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गयी है।