पटना में अपार्टमेंट से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी के पॉश इलाके में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार देर रात की है। मृतक अभिषेक अपने दोस्त रिक्की से मिलने गया था। रिक्की पटना के एस के पूरी थाना क्षेत्र के आनंदपुरी इलाके के आर्शीवाद अपार्टमेंट में रहता था। अपार्टमेंट के लोगों की माने तो अपार्टमेंट के चौथे माले से गिरने से अभिषेक की मौत हुई है। वहीं घटना की जानकारी गुरूवार को पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सुचना दी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक अभिषेक दिल्ली में निजी कंपनी में कार्य करता था। वही घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने मृतक युवक के ह्त्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के दोस्त रिक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके सामने आने के बाद ही इस घटना के असल वजहों का पता चल पायेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

About Post Author

You may have missed