बिहार में महागठबंधन सरकार ने किया नियुक्ति घोटाला, जल्द सामने आएगा सच : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार विधान परिषद में बीजेपी पार्षदों ने रोजगार और नियुक्ति मामले पर जमकर नारेबाजी की। बीपीएससी, एस्टीईटी के अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज को लेकर भी जमकर विरोध किया गया। परिषद के नेता प्रतिपक्ष स्म्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर नियुक्ति घोटाला करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव के तमिलनाडु में सीएम के साथ केक काटने और वहां के बिहारियों की हत्या और मारपीट पर निंदा की। वही विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने बिहारियों को अपमानजनक शब्द कहने वाले IAS केके पाठक पर अब तक क्या कार्रवाई हुई, इससे जुड़े सवाल पूछे। जवाब में मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। बिहार विधान परिषद में अपराध के सवाल पर कई विपक्षी पार्षदों ने सरकार को घेरा। नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि इस पर सरकार को चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लगातार अपराध की घटनाएं हो रही। लोगों की हत्याएं हो रही और कोई त्वरित कार्यवाही नहीं हो रही। इसके बाद सम्राट चौधरी ने महा गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार केवल पुरानी नौकरियों को नई बताकर अपनी पीठ थपथपा ने का काम कर रही है जबकि इस नई सरकार में कई प्रकार के नियुक्ति घोटालों की बात सामने आती रहती है। इस संबंध में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्द बिहार के लोगों के सामने हमलोग सच्चाई लाने का काम करेंगे और यह सरकार अब अपनी मर्यादाओं को भूल कर गलत दिशा में काम कर रही है जिसका जवाब इन्हें जल्द ही जनता को देना होगा।

 

About Post Author

You may have missed