गया में नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन में लगी एसएसबी को मिली सफलता,नक्सलियों के हथियार बरामद

गया।मध्य बिहार के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रहे एसएसबी की टीम को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल ऑपरेशन चला रही एसएसबी को नक्सलियों के द्वारा छुपाया गया हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल हुई।एसएसबी ने ईंट-भट्ठा में नक्सलियों के द्वारा विशेष तौर पर छुपा कर रखे गए हथियार को बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम देनेकी तैयारी में लगे हुए थे।इसी दौरान जिले के परैया प्रखंड के तांती गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी की 29 वीं वाहिनी और परैया थाना की संयुक्त टीम बनाकर तांती गांव के समीप बाबा ईंट भट्ठा में छापेमारी की गई।इस छापामारी में नक्सलियों के द्वारा ईंट के भट्ठे में छिपा कर रखे गये हथियार के जखीरे को पुलिस ने बरामद किया है।एसएसबी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परैया थाना क्षेत्र के तांती गांव में नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उदेश्य से भारी मात्रा में हथियारों को जमा करके रखा गया है। इसी सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान बाबा ईंट भट्ठे से एक देशी रायफल, दो थ्री नॉट थ्री रायफल, दो देशी कट्टा, 7.62 बोर के पांच कारतूस,व आठ एमएम के पांच कारतूस और 34 नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।

About Post Author