पटना में चोर गिरोह का खुलासा : सामान चोरी कर कबाड़ी में था बेचता, पुलिस ने सरगना महिला समेत 4 गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो ऑटो से घूम घम कर रात के अंधेरे में सामान की चोरी कर महिला के कबाड़ी दुकान में बेच दिया करते थे। वहीं इसका खुलासा DSP विधि व्यवस्था नुरुल हक ने करते हुए बताया कि पाटलिपुत्र थाने में नल जल योजना का लोहे का रिंग चोरी का मामला दर्ज किया गया था। जिसकी कीमत लाखों रुपए का था। वही इसे लेकर पाटलिपुत्र थाने के पुलिस ने गंभीरता से जांच किया जहां 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार शातिर चोरों ने पूछताछ में खुलासा किया की कबाड़ी दुकान चलाने वाली महिला सामान को खरीदा करती थी। जिसके आधार पर कबाड़ी दुकान में छापेमारी किया, जहां से नल जल योजना में काम आने वाले 70 किलो का रिंग समेत अन्य चोरी के समान की बरामदगी की गई। गिरफ्त में आई महिला ने भी इस बात को स्वीकार किया कि 3 लोग चोरी के सामान को कबाड़ी दुकान में बेचने आते थे। चोरी के समान को सस्ते दामो में खरीद लिया करते थे। वही गिरफ्तार महिला के कबाड़ी दुकान से नल जल योजना में काम आने वाले 70 किलो का रिंग, टायर, स्टेपनी, गैस सिलेंडर बेचा था। उन सभी सामानों को पुलिस ने जप्त कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है। लेकिन, सवाल यह है जिस तरीके से सरकारी कार्य में लगे सामान की लगातार चोरी की जा रही थी और पुलिस गश्ती के नाम पर आंख बंद कर सोइ रहती थी। वही इसे लेकर कहीं ना कहीं पटना पुलिस के गश्ती पर भी एक सवाल खड़ा हो रहा है। वहीं बरामद सामान की कीमत लाखों रूपए आंकी गई है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में हुए खुलासे के बाद अन्य जगहों पर छापेमारी करने का दावा किया है। गिरोह के गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। महिला कबाड़ी दुकान को चोरी के सामानों को खरीदने के लिए ही कबाड़ी दुकान चलाती थी। चोरों के संपर्क में रहा करती थी, ताकि महंगे सामानों को सस्ते दामों पर खरीदा जा सके।

About Post Author

You may have missed