पटना में पर्सनल लोन के नाम पर बीपीएससी अभ्यर्थी से ऑनलाइन ठगी, अपराधियों ने खाते से 70 हजार उड़ाए

पटना। राजधानी पटना में साइबर अपराधी अलग-अलग तरकीब निकाल लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस कड़ी में एक युवक को गूगल से पर्सनल लोन के लिए सर्च करना महंगा पड़ गया। युवक ने गूगल पर पर्सनल लोन के लिए ऑन लाइन अप्लाई किया। दो दिन बाद एक फोन आया सामने वाले ने कहा कि मैं एल एंड टी फाइनेंस कंपनी से बोल रहा हूं। लोन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए एक लिंक भेजा। फॉर्म भर कर 10 रुपए का पेमेंट करना था। यूपीआई से पेमेंट करते ही अकाउंट से दो बार में 70,000 हजार रुपए कट गए। जिसके बाद ऑन लाइन साइबर थाना में इसकी शिकायत की गई है। पटना के नेहरू नगर में रह कर बीपीएससी तैयारी करने वाले विशाल सिंह से 70000 हजार रुपए की ठगी की गई है। विशाल मोतिहारी के रहने वाले हैं। विशाल ने साइबर थाना में ऑन लाइन आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया है। विशाल ने बताया कि गूगल पर पर्सनल लोन के लिए देख रहा था। गूगल पर दिए कुछ लिंक को खोल कर चेक भी किया था। कुछ समझ नहीं आने के बाद छोड़ दिया। 18 मार्च को फोन आया। सामने से कहा गया कि हम एल एंड टी फाइनेंस कंपनी से बोल रहे हैं। आपका 2 लाख का लोन अप्रूव हुआ है। अगर आपको लोन लेना है तो एक फॉर्म भेज रहे हैं। फॉर्म भरने के बाद उसमे दिए स्कैनर पर अपने यूपीआई से 10 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद अगले 48 घंटे में आपके अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा। मैंने फॉर्म ओपन किया उसमे अपना और अपने अकाउंट का सारा डिटेल भर दिया। जिसके बाद उसी फॉर्म में दिए स्कैनर को स्कैन करके रजिस्ट्रेशन फीस भेज दिया। तभी मोबाइल पर एक एक करके दो मैसेज पैसा कटने का आया। मेरे खाते में फीस जमा करने का पैसा रखा हुआ था। दो बार में मेरे खाते से साइबर ठगों ने 70000 हजार की निकासी कर ली। जिसके बाद ऑनलाइन साइबर थाना में आवेदन दे कर मामला दर्ज कराया है।

About Post Author