नालंदा : राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

नालंदा। बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत राजगीर प्रखण्ड इलाके के राजगीर पुलिस ने ग्रामीणों को राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ठगों में सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर का बबलू कुमार, खारीकुआं का शंकर पांडेय व नालंदा थाना क्षेत्र के तुलसी बिगहा का आनंद कुमार शामिल है। शंकर मिंक्स एप का जिला हेड व पे-फोन का कर्मी है। राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि ठग ग्रामीण व बुजुर्ग महिलाओं को राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर उनसे आधार कार्ड की मांग करते हैं। इसके बाद मोबाइल एप पर अंगूठा लगवाकर उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। बदमाशों के पास से दो मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया गया है। अगस्त में बदमाशों ने कमली बिगहा के अनार देवी से 50 हजार रुपये, उसकी गांव की दो और महिलाओं से 16 हजार व तीन हजार रुपये की ठगी की थी।

वही बदमाश फर्जी आईडी पर बैंक अकाउंट खुलवा कर मोबाइल ऐप से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। राजगीर पुलिस ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अपना आधार एवं अकाउंट नंबर किसी को ना दें। साथ ही मोबाइल ऐप पर अंगूठा नहीं लगाएं। सीएसपी सेंटर पर भी फर्जी अकाउंट का ऐप पर अंगूठा लगाकर, भोले भाले बुजुर्ग से वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास का पैसा ठगी करने की शिकायत मिल रही है।

About Post Author

You may have missed