नीतीश कैबिनेट की पूर्व मंत्री और जदयू विधायक बीमा भारती पर ठगी का मुकदमा दायर, जानें पूरा मामला

पटना। नीतीश कुमार के कैबिनेट में मंत्री रह चुकी जेडीयू के विधायक बीमा भारती के ऊपर मुकदमा दायर किया गया है। नौकरी दिलाने के नाम पर उन्होंने धोखाधड़ी की। साथ ही उनके भाई और एक अन्य के खिलाफ भी मुकदमे में शिकायत दर्ज है। एक अधिवक्ता लिपिक ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और चेक बाउंस का एक शिकायती मुकदमा दायर किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह की अदालत में कल परिवाद पत्र संख्या 7225/2022 अधिवक्ता लिपिक कुणाल राम ने आईपीसी की धारा 420 406 और एनआईएक्ट की धारा 138 के तहत विधायक बीमा भारती, उनके भाई अशोक भारती और एक महिला वकील ललिता कुमारी के खिलाफ दाखिल किया है। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख तय की है।

वही परिवाद पत्र के अनुसार शिकायतकर्ता ललिता कुमारी के साथ मुंशी का काम करता था। वकील ललिता कुमारी के जरिए उसकी बीमा भारती से जान-पहचान हुई। परिवादी ने एक कार्यालय में नौकरी के लिए आवेदन किया था। वकील ने विधायक बीमा भारती से नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया। एक लाख रुपए विधायक को दिए और नौकरी नहीं मिली। रुपए वापस मांगने पर बीमा भारती ने एक लाख का चेक दिया, जो बाउंस कर गया था।

About Post Author

You may have missed