अग्निपथ को लेकर मचे विरोध के बीच राजनाथ सिंह की युवाओं से शांति की अपील, बोले- तैयारी करना शुरू करें, जल्द होगी भर्ती की प्रक्रिया

पटना। बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने योजना को युवाओं के लिए काफी अच्छा बताया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है। युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें। सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने अग्नि वीरों की भर्ती की आयु सीमा को इस बार बढ़ाकर 21-23 साल कर दिया है। यह एक बार की छूट है। इससे बहुत से नौजवानों को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी।

वही आगे उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है। मैं सभी नौजवानों से अपील करता हूं कि वे सेना में भर्ती होने की तैयारी करें। वही इसके पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानि बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। 14 जून को केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी। जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी।

About Post Author

You may have missed