शेखपुरा में पूर्व आप नेता अपहरण मामले में गिरफ्तार, जमीन के लिए मां की किडनैपिंग का लगा आरोप

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में आप पार्टी के पूर्व नेता उमेश कुमार की मां पुनिया देवी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपहरण के साथ ही अपहृत की जगह किसी अन्य महिला को खड़ा कर उसके नाम पर कीमती शहर की भूमि का रजिस्ट्री करवा लिया था। गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव निवासी सीताराम महतो का बेटा धीरज कुमार बताया गया है। इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी ने वृद्ध महिला का अपहरण कर फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करा लिया था। इस मामले में पुलिस ने धीरज उर्फ लुल्हा को गिरफ्तार किया है। 26 अक्टूबर को शेखपुरा शहरी क्षेत्र खांडपर निवासी स्वर्गीय गौरी शंकर महतो का बेटा राकेश कुमार ने थाने में यह सूचना दर्ज कराई थी कि उसकी माता पूनिया देवी गायब हो गई है। इसके बाद व्यक्तिगत स्तर से खोजबीन किए जाने पर राकेश कुमार ने पाया कि उनकी मां की जगह दूसरी महिला को रजिस्ट्री ऑफिस में खड़ा कर के उनके जमीन का रजिस्ट्री करा लिया गया। इतना ही नहीं महिला का फर्जी भाई भी बनाकर कोई पहचान कर्ता भी बनाया गया था। इसकी शिकायत पुलिस को की गई। इसमें धीरज कुमार को नामजद किया गया। पुलिस ने धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद धीरज के विरुद्ध पहले भी अपहरण और हत्या के मामला दर्ज होने की बात सामने आई। इस मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी पर 2015 में पटना के बहादुरपुर थाना में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज था। आरोपी ने फिरौती के लिए अपहरण करने और फिर उसकी हत्या कर लाश को एक कमरे में टुकड़े-टुकड़े में काट डाला था। उसी साल शेखपुरा में भी एक हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त है। साल 2020 में बाइक चोरी में आरोपी बनाया गया था।

About Post Author

You may have missed