प्रधानमंत्री ने भोपाल से 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, बिहार को पहले एक्सप्रेस ट्रेन की मिली सौगात

भोपाल/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल में हैं। उन्होंने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 5 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने पहले रांची-पटना, धारवाड़-केएसआर बेंगलुरु और गोवा (मडगांव)-मुंबई को वर्चुअली लॉन्च किया। बाद में मध्यप्रदेश की दो वंदे भारत भोपाल-इंदौर और रानी कमलापति-जबलपुर को झंडी दिखाई। ये दोनों ट्रेन एक साथ रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुईं। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘ये ट्रेनें मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी। प्रधानमंत्री भोपाल से मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव और 2024 लोकसभा इलेक्शन के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आए हैं। भोपाल के लाल परेड ग्राउंउ में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत 543 लोकसभाओं के 10 लाख और मध्यप्रदेश के 64,100 बूथ के कार्यकर्ताओं को डिजिटली संबोधित करेंगे। यहां सभी राज्यों के विधानसभा क्षेत्रों से 3 हजार कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री इनसे सीधा संवाद करेंगे। देश में इस समय 18 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। पहली वंदे भारत ट्रेन 2019 में नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई गई थी। इसके बाद नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन चली थी। वंदे भारत ट्रेन पिछले साल गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गई थी। रेलवे लगातार नए रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चला रहा है।
बूथ मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देंगे मोदी
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित बीजेपी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के इस ट्रेनिंग कैंप को अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला नाम दिया गया है। मोदी कार्यकर्ताओं को बूथ पर किए जाने वाले काम और चुनाव में हर बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के टारगेट को हासिल करने की रणनीति समझाएंगे। भोपाल में बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की इस कार्यशाला में 3 हजार चयनित कार्यकर्ताओं के 5 ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप को एक राज्य में 7 दिन के लिए भेजा जाएगा, जो उन राज्यों में हर मंडल में जाकर बूथ समितियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। साथ ही भोपाल में दिए गए टास्क और ट्रेनिंग के अनुसार बूथ समितियों के सदस्यों को मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देंगे।

About Post Author