गोलियां से गूंजा गया-नवादा बॉर्डर : अवैध बालू खनन को लेकर दो गांवों बीच जमकर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया जिलें के किसी जमाने में 2 गांवों के बीच अक्सर पानी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ करते थे। लेकिन समय ऐसा बदला कि पानी की जगह पर बालू के लिए 2 गांव आपस न केवल भिड़ रहे हैं बल्कि गोलीबारी करने व एक दूसरे की जान लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। वही यह ताजा मामला अतरी थाना क्षेत्र के केहर बिगहा और गोंडर बिगहा के बीच शुक्रवार की सुबह जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं आई है। वही इतना जरूर है कि दीवारों व ट्रैक्टर को गोलियां छेद करते हुए निकल गई हैं। अतरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। वही इस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है। गोलीबारी की घटना से गांव के लोगों के बीच दहशत है। वही यह पूरी घटना स्थल गया-नवादा की सीमा पर स्थित है। अतरी थाना क्षेत्र के ढाढर नदी के इस पार केहर बिगहा है तो वहीं उस पार गोंडर बिगहा गांव स्थित है। वही एक तरफ का गांव यादवों का है तो दूसरी तरफ का गांव भूमिहारों का है। बता दे की नदी से दोनों गांव के बालू धंधेबाज अवैध रूप से बालू का कारोबार धड़ल्ले से बेखौफ होकर करते हैं। मिली जानकरी के मुताबिक गोंडर बिगहा के साइड से नदी का बालू समाप्त होने की स्थित वहां के लोग केहर बिगहा साइड से बालू का उठाव करने में जुटे थे। इस बात को लेकर दोनों गांवों के बीच अंदरखाने तनातनी चली आ रही थी।

वही इस बीच केहर बिगहा के लोगों ने बालू उठाव पर पूरी तरह से रोक लगा दी तो गोंडर बिगहा के लोग भड़क उठे और शुक्रवार को गांव पर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अचानक गोलीबारी की घटना के विरुद्ध केहर बिगहा ने मोर्चा संभाला लिया और उन्होंने भी गोलियां चलानी शुरू कर दी। करीब आधे घंटे से दोनों गांवों के बीच बंदूकें गरजतीं रही। गांव के लोग खेत बधार चौपाल छोड़ कर घरों में दुबक गए। किसी तरह से अतरी थाने को घटना की सूचना दी गई। वही सूचना पर पुलिस को गांव की ओर आते हुए देख गोलीबारी करने वाले भाग गए। थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गोलीबारी करने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है। सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वही DSP विनय शर्मा ने बताया कि बालू को लेकर 2 पक्षों में हुई गोलीबारी स्थल की जांच की गई। जांच में स्पष्ट हुया है कि घटना स्थल नवादा जिले के अंतर्गत आता है। इस बात की जानकारी नवादा पुलिस को दे दी गई है।

About Post Author

You may have missed