ट्रेनी विमान क्रैश में पटना के लाल की गई जान, कैप्टन विमल के मोहल्ले में छाया मातम

पटना। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में ट्रेनी विमान क्रैश में राजधानी पटना के कैप्टन विमल कुमार की मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रेनी पायलट गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बता दे की कैप्टन विमल कुमार अपनी बेटी शिवांगी के साथ पटना आए थे। वही इधर कैप्टन विमल कुमार की मौत सूचना सुन उनके छोटे भाई निर्मल कुमार और उनकी मां रीवा रवाना हो गए।
विमल कुमार के मोहल्ले में छाया मातम
बता दे की पटना के आनंदपुरी कॉलोनी स्थित हाउस नंबर 85 में कैप्टन विमल की मां और भाई रहते हैं। वही घर में कुछ किरायेदार हैं। उनसे पता चला कि कल शाम तक विमल कुमार की मां से उनकी बात हुई थी। तब तक सब कुछ सही था। वही शाम के समय वह घर के आंगन से कपड़े उतारने आई थीं। मकान में रह रहीं रेंटर प्रभा ने बताया कि पिछले महीने विमल कुमार अपनी पत्नी के साथ बेटी शिवांगी को एग्जाम दिलाने पटना आए थे। वो लगभग 4-5 दिनों तक पटना में रहे थे। कैप्टन विमल कुमार की पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहती है।
छोटा भाई मां के साथ जाने वाला था रीवा
वही मकान में रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ दिनों में कैप्टन विमल कुमार का छोटा भाई निर्मल अपनी मां को लेकर रीवा जाने वाला था। जहां कुछ समय मां अपने बेटे के साथ समय बिताना चाहती थी। वही बताया जा रहा है की कैप्टन विमल कुमार काफी सुलझे स्वभाव के थे। वो सब से मिलकर रहा करते थे।

About Post Author

You may have missed