तेजस्वी के ममेरे भाई पर हुए गोलीबारी में वाहन मालिक के पास पहुंची पुलिस, जल्द गिरफ्तारी का किया दावा

पटना। बीते दिनों पटना के अटल पथ पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ममेरे भाई और पूर्व सासंद सुभाष यादव के बेटे रंधीर कुमार यादव पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस आरोपियों के काफी करीब पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलानेवालों की पहचान कर ली है। लेकिन फिलहाल, जांच पूरी होने तक किसी प्रकार का खुलासा नहीं करना चाहती है। अटल पथ पर जिस कार से रंधीर यादव पर गोली चलाई गई थी, उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस ने जांच में पता लगाया कि पटना के अटल पथ की सर्विस लेन में फायरिंग करने वाले बदमाश सफेद रंग की हुंडई क्रेटा पर सवार थे। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक की पहचान झारखंड के कोडरमा निवासी अहसान खान के रूप में हुई। अहसान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कार दो साल पहले कोडरमा के ही एक व्यक्ति को बेच दी थी। गाड़ी लोन लेकर खरीदी गई थी, इसलिए पूरी किस्त जमा नहीं होने के कारण वे खरीदार के नाम पर वाहन को ट्रांसफर नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने बांड पेपर पर विक्रयनामा बनाया था। पुलिस अब खरीदार का पता लगा रही है। श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि जांच जारी है। आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed