समस्तीपुर में श्राद्ध के भोज में मारपीट; तीन लोग पर रॉड से हमला, ज़ख़्मी

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के दरियापुर मोरदिवा गांव में शुक्रवार रात श्राद्ध के भोज में विवाद होने पर लोगों ने एक ही परिवार के महिला समेत तीन लोगों पर रॉड से हमला कर दिया। जख्मी बैजनाथ कुमार उसकी पत्नी काजल देवी और उसके छोटे भाई रामनाथ कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बैजनाथ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल प्रशासन ने मुफस्सिल पुलिस को सूचना दी है। दरियापुर मोरदिवा के गाया सहनी की मौत पिछले दिनों हो गई थी। जिनका आज श्राद्ध था। रात भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें वह लोगों के बीच भोजन परोस रहा था। इसी दौरान गांव के अखिलेश सहनी के शरीर में वह सट गया। जिस पर अखिलेश ने उसे एक डंडे से मारा। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही अखिलेश अपने परिवार के लोगों को बुलाकर ले आया। लोगो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख उसका भाई बैजनाथ बचाने आया तो लोगो ने उसके साथ भी मारपीट की। हल्ला होने पर जब उसकी भाभी काजल आयी तो लोगों ड़डे से हमला कर दिया।बाद में गांव के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान लोगो ने बैजनाथ के ऑटो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में परिवार के लोगो ने सभी को सदर अस्पताल लाया। जहां बैजनाथ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भोज के दौरान विवाद होने पर मारपीट की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित का बयान लेकर मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही दोषी पर कार्रवाई होगी।

About Post Author

You may have missed