पूर्णिया : जमीनी विवाद में 2 गुटों में जमकर मारपीट, 2 लोग बुरी तरह जख्मी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कारवाई FIR

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया रूपौली प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर हटिया टोला में 4 एकड जमीन में लगे फसल काटने को लेकर सोमवार को 2 पक्ष आपस में भीड गये। बता दे की पहले तो जुबानी जंग हुई फिर दोनो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। वही इस मारपीट में एक ही परिवार के 2 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। ग्रामीणो के हस्तक्षेप के बाद दोनो पक्ष को समझा बुझाकर शांत किया गया। परिजनो ने दोनो जख्मी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत में दोनो का इलाज चल रहा है। वही जख्मी दिनेश कुमार साह ने बताया कि उनके दादा के नाम पर 4 एकड जमीन है जो उनके 2 भाईयो के हिस्से में और दखल कब्जा में है। वही उन्होंने बताया की जमीन पर धान की फसल लगी हुई है। गांव के ही पूर्व मुखिया जमुना मंडल की नजर लगी हुई है। वह बार-बार जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है। जब कब्जा करने में सफल नहीं हुए तो जबरन अपने समर्थको के साथ जमीन पर धावा बोल दिया और धान की फसल काटने लगे।

यह देख जब मैंने विरोध किया तो जमुना मंडल और उनके समर्थको ने तलवार, भाला, गंडासा से अचानक हमला कर दिया। जब मेरे भाई ललित कुमार साह बचाने के लिए आए तो उनके उपर भी हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया। वही पीडित ने बताया कि इससे पूर्व भी 4 बार जानलेवा हमला हो चुका है। पुलिस में शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई। पीडित ने आरोपियो के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करा दिया है।

About Post Author

You may have missed