नालंदा : लॉ कॉलेज के छात्र का नदी में मिला शव, यूपी का रहने वाला है युवक, जांच में जुटी प्रशासन 

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में सोमवार को नदी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वही यह मामला खुदागंज थाना क्षेत्र के केवाली रेलवे स्टेशन के पास की है। वही मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान यूपी के इलाहाबाद जिले के सेमरी तालुका पूर्वी अकोढा गांव निवासी रामनरेश पांडे के पुत्र कृष्ण नंदन पांडे के रूप में किया गया है। इस संदर्भ में खुदागंज थाना अध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि उन्हें आज ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति का शव केवली स्टेशन के पास नदी में उपलाया हुआ है। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तुरंत घटनास्थल पर गई और शव को पानी से बाहर निकाला। वही उसके बैग में रखे आई कार्ड की मदद से मृतक की पहचान की गई।

वही इसके बाद परिजनों से संपर्क साध कर घटना की सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा कि युवक यहां तक कैसे पहुंचा है। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक पिछले 3 दिनों से लापता था और प्रयागराज स्तिथ लॉ कॉलेज में थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन के झटके से वह नदी में जा गिरा है। जिसके कारण डूब कर मौत हो गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं परिजनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है।

About Post Author

You may have missed