भागलपुर में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में छेड़छाड़ को लेकर जमकर मारपीट, आठ लोग घायल

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिलें के तातारपुर थानाक्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को जमकर पीटा गया। जैसे-तैसे युवक वहां से जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसके साथ जुलूस में चल रहे सात-आठ लड़के जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली-सराय रोड स्थित हडबड़िया काली माता स्थान के समीप शुक्रवार की रात सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के लिए कई जुलूस निकली थी। मार्ग में गोला घाट, मंदरोजा समेत अन्य जगह की आधा दर्जन प्रतिमाएं जुलूस, डांस-बाजे के साथ कतार में बढ़ रही थी। उस दौरान कुछ युवकों ने विसर्जन जुलूस में शामिल एक युवक पर एक स्थानीय युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और प्रेमचंद छात्रवास के समीप लड़के गोलबंद हो मारपीट करने लगे। वहीं, जुलूस में शामिल अन्य युवक भी छेड़छाड़ की बात पर दूसरे जुलूस के लड़कों से मारपीट करने लगे। जिस युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था, वह हंगामे के बीच भाग निकला। सूचना पर सिटी डीएसपी और पुलिस-एसएसबी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी युवक की तलाश कर रही है। मारपीट में सात-आठ लड़के जख्मी हुए हैं। मारपीट को देखते हुए एहतियाती तौर पर विसर्जन यात्रा के दौरान अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया। पुलिस टीम की अलग-अलग टुकड़ियों ने क्षेत्र में सरस्वती प्रतिमा को शीघ्र विसर्जित करवाया। घटना को लेकर किसी ने शिकायत नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने स्वयं नामजद और कई अज्ञातों के विरुद्ध मामले को डायरी में अंकित किया। शिकायतकर्ता के सामने नहीं आने पर पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस स्वयं केस दर्ज करेगी।

About Post Author

You may have missed