कैमूर में अंबेडकर की प्रतिमा के लिए 2 गावों में मारपीट, 11 लोग घायल

भभुआ। कैमूर जिले के बेलाव थाना क्षेत्र के घोसियां गांव मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उखाड़ने को लेकर दो गांव के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 9 पुरुष एवं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों में घोसियां गांव निवासी घुरफेकन राम पिता। जगरोपन राम, दीपक कुमार पिता रामराज राम, प्रह्लाद राम पिता देवमुनि राम, अशोक कुमार पिता बहादुर राम, रामराज राम पिता जगरोपन राम, लल्लन राम पिता गंगाराम, एकमा देवी पति रामराज राम, गीता देवी पति सुदामा राम तथा हरिशंकर राम पिता निठाली राम नाम शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घुरफेकन राम, दीपक कुमार, अशोक कुमार तथा एकमा देवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।

घायलों ने बताया कि बीते बुधवार की रात गांव के ही तालाब के पिंड पर स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को वहां से उखाड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर दो पड़ोसी गांव के लोगों के बीच लाठी-डंडा मारपीट हुई। जिसमें 9 पुरुष और 2 महिला घायल हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि बीते 7 जून को घोसा गांव में नाच प्रोग्राम चल रहा था, जहां से उपरोक्त दोनों गांवों के कुछ लड़कों के बीच इस झगड़े की शुरुआत हुई थी। हालांकि कुछ लोग नाच प्रोग्राम को इस झगड़े का वजह बता रहा है, तो कोई अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने की बात को कारण बता रहा है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed