बक्सर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट; 3 घायल, 7 पर FIR दर्ज

बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के केसठ में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। वहीं एक कि हालत गम्भीर होने के कारण उसे डुमरांव सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह पूरा मामला नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव का है, जहां सुनील कुमार तिवारी और कमलेश कुमार तिवारी के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जो आज मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें कमलेश तिवारी के तरफ से ज्यादा लोग पहुंच गए, जिसमें सुनील कुमार तिवारी के पक्ष के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर पीड़ित सुनील तिवारी द्वारा 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
छानबीन में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कमलेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि विवादित जमीन पर कुछ कार्य करने को लेकर मारपीट हुआ है, जिसमें पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed