PATNA : आलमगंज थाना क्षेत्र में शराब पीकर दो गुटों में जमकर मारपीट, पथराव और फायरिंग से इलाके में हडकंप

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शराब पीने के दो किशोरों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस दौरान दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वही इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ गया की दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चले, जिससे पुरे इलाके में हडकंप मच गया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पुलिस और हालात को काबू में किया। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्थित ग्वाल टोली इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात आलमगंज थाना क्षेत्र के नुरानीबाग स्तिथ ग्वाल टोली इलाके में दो किशोर के बीच हुए झगड़े के बाद दोनों के परिजन आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई। मारपीट इतनी उग्र हो गई कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगा। पथराव की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक शराब पीने के बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट हुई थी और इस दौरान फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आ रही है। इधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी अमित शरण ने बताया कि फिलहाल विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि मारपीट में घायल हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से ईंट-पत्थर मिले हैं, मामले की जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed