मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शुरू हुई विज्ञान की परीक्षा, पटना के 70 केन्द्रों पर चेकिंग के बाद मिली एंट्री

पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का आज पांचवा दिन है। आज दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू हो गई है। यह 12:45 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। बिहार बोर्ड की तरफ से सोमवार को दोनों ही सोशल साइंस विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में 8,50,571 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 8,44,210 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान 11 जिलों से 40 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। इनमें भोजपुर से 10, नालंदा व सारण से आठ-आठ, सहरसा से पांच, जमुई से तीन, भागलपुर, पूर्णिया, रोहतास, गया, सीवान व गोपालगंज से एक-एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं, पांच जिलों से आठ फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. इनमें मधेपुरा से तीन, भागलपुर से दो, नवादा, औरंगाबाद एवं मधुबनी से एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये।
पटना में बनाए गए 70 परीक्षा केंद्र, 70 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई
पटना जिला में 75,850 परीक्षार्थियों के लिए 70 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। पटना जिला में प्रथम पाली की परीक्षा में 38,187 परीक्षार्थी (20,205 छात्राएं एवं 17,982 छात्र) तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 37,663 परीक्षार्थी (20,159 छात्राएं एवं 17,504 छात्र) सम्मिलित होंगे। विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ 500 पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू किया है।
1,585 केंद्र पर चल रही परीक्षा
परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 1585 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 16,94,781 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसमें 8,22,587 छात्र और 8,72,194 छात्राएं शामिल होंगे। इंटर की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को जूता मौजा पहनकर जाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन मैट्रिक की परीक्षा में ऐसा नहीं है। बोर्ड द्वारा यह कहा गया है कि सभी छात्र-छात्राएं जूता मौज पहनकर परीक्षा देने ना आए।

About Post Author

You may have missed