पश्चिम चंपारण : जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट, बचाव करने गए 2 पंच भी चोटिल, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम चंपारण। बिहार के पश्‍चिम चंपारण जिलें के कंगली थाना के कंगली गांव में दो पट्टीदारों के बीच हिस्सेदारी के विवाद में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक महिला समेत 9 लोग घायल हो गयें। बता दे की मामले में पंचायती के दौरान हीं दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। वही बीच बचाव करने में दो पंच भी चोटिल हो गयें। मारपीट में घायलों को स्वजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने एक पक्ष के प्रदीप कुमार सहित दूसरे पक्ष के गुड्डू कुमार, सुभावती देवी, मुन्ना कुमार साह, रामप्रसाद साह व राजू साह  की गम्भीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बेतिया भेज दिया। वही पहले पक्ष के उपेंद्र साह, लालबिहारी, शैलेश साह का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। वही थानाध्यक्ष पूर्णकाम समर्थ ने बताया कि घटना पटिदारों के बीच हिस्सेदारी को लेकर हुई है। सभी लोग इलाज कराने में लगे है। आवेदन अभी नही मिला है। मामले की जांच में जुटी प्रशासन।

About Post Author

You may have missed