पालीगंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रबी फसलों के प्रति किसानों को किया जागरूक

पटना। पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के गौसगंज व जरखा गांव में मंगलवार को कृषि प्रोधोगिकी प्रबंध अभिकरण की ओर से रवि फसलों को लेकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अखिल भारतीय समाज कल्याण संस्थान पटना की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किसानों को रवि फसलों के प्रति जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार ने किसानों को बताया कि केवल धान व गेंहू की फसल लगाकर किसान अधिक मुनाफा नही कर सकते। अधिक मुनाफा के लिए उन्हें रबी व तेलहन फसलों की उपज पर अधिक ध्यान देना होगा। इसके लिए सरकार किसानों की हित को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार की किसान कल्याण के लिए कार्यक्रम चला रही है। जिसका लाभ सभी किसानों को उठाना चाहिए। जबकि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के दौरान एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर किसानों को रबी फसलों के प्रति आकर्षित किया। साथ ही रबी फसलों से होनेवाली लाभ के बारे में किसानों को बताया। वही मौके पर किसान सलाहकार मुकेश कुमार, कलाकार आशा कुमारी, नरेंद्र कुमार, अजय कुमार, बिकास कुमार, तेज नारायण व पवन कुमार सहित अन्य किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed