PATNA : खाद की कालाबजारी को देख किसानों ने किया हंगामा, एसडीओ से किया लिखित शिकायत

पटना,पालीगंज। प्रखण्ड क्षेत्र के मेरा गांव स्थित खाद की दुकान पर कालाबजारी को देखकर किसानों ने जमकर हंगामा किया। वही किसानों ने शनिवार को इसकी लिखित शिकायत पालीगंज एसडीओ से किया है। वही जानकारी के अनुसार सरकारी नियमानुसार खाद दुकानदारों को 266 रुपये प्रति बोरी की दर से प्रतिनियुक्त कर्मचारियों व पदाधिकारियो के मौजूदगी में किसानों को खाद बेचनी है। साथ ही किसानों से लिये गए मूल्यों का रसीद भी देनी है। इसके बावजूद यूरिया खाद की किल्लत से पालीगंज में किसान त्राहिमाम कर रहे है। वही कुछ दुकानों पर मिल भी रही है तो बिना रसीद के 350 से 400 रूपए प्रति बोरी। इसी तरह का एक मामला शुक्रवार को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के मेरा गांव की है। जहां सेंकडो की संख्या में किसान मेसर्स किसान फर्टिलाइजर खाद की दुकान पर खाद लेने गए थे।

वही उसी दौरान दुकानदार रंजन कुमार द्वारा किसान सलाहकार अभिषेक कुमार की मौजूदगी में किसानो को 350 रूपए प्रति बोरी यूरिया खुल्लेयाम दिया जा रहा था। जबकि 420 रूपए में 1kg जिंक के साथ प्रति बोरी यूरिया दिया जा रहा था। इसपर मदारीपुर गाँव से खाद लेने गए वहाँ दर्जनों किसानो ने इसका विरोध करते हुए जमकर हँगामा किया। वही जब किसानो ने दुकानदार द्वारा खाद की कालाबाजारी करने सूचना प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को दिया तब उन्होंने उल्टे किसानो पर भड़कते हुए कहा की इसकी शिकायत जहा – जाना है जा कर करो। खाद इसी दर से वितरण करवाउँगा। इससे नाराज किसानों ने इसकी लिखित शिकायत शनिवार को पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार से किया है।

About Post Author

You may have missed