PATNA : एग्जीबिशन रोड विदेश में नौकरी दिलाने वाली फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का खुलासा, जानिए क्या हैं पूरा मामला

पटना, (राज कुमार)। बिहार में इन दिनों नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का मामला आम हो चुका है। लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जालसाज विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने फर्जी कंपनी खोलते हैं और लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने उनसे मोटी रकम लेकर फरार हो जाते हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला राजधानी पटना के सामने आया है। पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक निजी प्लेसमेंट एजेंसी में बीते कई महीनों से चल रहे हैं विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का खुलासा शुक्रवार को हुआ। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक युवक इस कंपनी की शिकायत लेकर गांधी मैदान थाने में पहुंची जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया। बताया जा रहा है कि

नवादा के दीपक कुमार ने बताया कि विदेश में नौकरी लगवा देने के लिए उसने एक प्लेसमेंट एजेंसी में संपर्क किया था। एजेंसी से उससे 25 हजार रुपए लिये। साथ ही आधार कार्ड और पासपोर्ट रख लिया। युवक का आरोप है कि जब काफी दिनों तक वीजा नहीं आया तब वह शुक्रवार को एग्जीबिशन रोड पहुंचा। यहां आने पर पता चला कि प्लेसमेंट एजेंसी का दफ्तर बंद हो गया है। शातिरों ने अपना फोन नंबर भी बदल लिया है। दीपक ने पुलिस से कहा कि मुझे जानकारी है कि शातिरों ने करीब 20 लोगों से 25-25 हजार लिये हैं। थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है।

About Post Author

You may have missed