बेउर जेल से रंगदारी का आडियो वायरल होने के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन, प्रदेश के जेलों में बड़े स्तर पर छापेमारी

पटना। राजधानी पटना के बेउर जेल से कुख्यात अपराधी सुपारी लेकर इन दिनों अपने गुर्गों से बाहर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिला रहे हैं। ऐसी खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को पूरे बिहार के जेलों में छापेमारी की गई। पटना, आरा, सिवान समेत अन्य जिलों में रेड किया गया। पटना के बेउर में चार घंटे तक एसडीओ और एएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबह पांच बजे ही टीम बेउर जेल में छापेमारी करने पहुंच गई और नौ बजे तक सभी वार्डों में एक साथ छापेमारी की गई।
बेउर जेल में छापेमारी कोई आपतिजनक सामान नही मिला, आरा की जेल से मोबाइल समेत कई चीजे बरामद
पटना के बेउर जेल में सभी कैदियों की तलाशी ली गई है। रेड के दौरान किसी कैदी के पास कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। छापेमारी में आठ थानों की पुलिस अधिकारी के साथ 200 से अधिक पुलिसकर्मी थे। कदमकुआं में रंगदारी वसूलने वाले आरोपी अपराधी भवानी के सेल में सघन तलाशी ली गई। वहां से भी कुछ नहीं मिला। वही आरा में एसपी संजय कुमार सिंह और एडीएम कुमार मंगलम के नेतृत्व में सुबह पांचे से मंडल कारा में छापेमारी शुरू की गई। करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान एक मोबाइल, खैनी ,चुनौवटी के अलावा कागजों पर लिखे कई मोबाइल नंबर मिले है। जिसकी जांच चल रही है। छापेमारी में एएसपी हिमांशु समेत पांच थानों की पुलिस शामिल थी। छापेमारी के दौरान जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मचा रहा।

About Post Author

You may have missed