बिजली महोत्सव के समापन में आज पीएम करेंगे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं से बातचीत, वर्चुअल माध्यम से होगा कार्यक्रम

पटना। बिजली महोत्सव का समापन शनिवार को होगा। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से स्मार्ट मीटर सहित बिजली कंपनी की अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इसमें राज्य के पांच जिले के लाभार्थी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, विद्युत मंत्रालय की ओर से 25 से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य- पावर @ 2047 के तहत एक सप्ताह बिजली महोत्सव का आयोजन हुआ। इसके तहत बिहार के 38 जिले के 75 स्थानों पर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के राज्य नोडल अधिकारी सीतल कुमार ने कहा कि, सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव का ग्रैंड फिनाले 30 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर उज्जवल दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बिजली क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व लोकार्पण भी किया जाएगा। इस आयोजन में देश के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअल मोड के माध्यम से लाइव जुड़ेंगे, जिसमें बिहार के पांच जिले पटना, भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल है।

About Post Author

You may have missed