PATNA : इमारत शरिया के नए अमीर ए शरीयत के चुनाव को लेकर तमाम विवादों पर लगा विराम

* 8वें अमीर ए शरीयत का चुनाव 9 अक्टूबर अल महद भवन सभागार में होगा
* मजलिस-ए-शूरा ईमारत शरिया के सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से हुआ फैसला


फुलवारी शरीफ (अजीत)। बिहार, झारखंड और उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के अमीरे शरियत के चुनाव को लेकर चली आ रही रस्साकशी और कई गुटों के बीच उभरे मतभेद व सारे विवाद को विराम देते हुए इमारत शरिया ने नए अमीर ए शरियत के चुनाव की तारीख 10 अक्टूबर के बजाए 9 अक्टूबर को करने का ऐलान कर दिया।
मजलिस-ए-शूरा की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार को डिप्टी अमीर शरीयत हजरत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी कासमी की अध्यक्षता में ईमारत शरिया के सम्मेलन हॉल में आयोजित की गई। बैठक में शूरा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि बिहार, ओडिशा और झारखंड के इमारत शरिया के आठवें अमीर के चुनाव के लिए अरबाब-ए-हिल-ए-अकद की बैठक 9 अक्टूबर को अल-महादुल-आली (अल महद) परिसर, इमारत शरिया, फुलवारी शरीफ, पटना में होगा। इस निर्णय से शूरा के सदस्यों के बीच मतभेद भी समाप्त हो गए। समिति में शूरा के प्रत्येक समूह के प्रतिनिधि शामिल थे, जिसमें अहमद अशफाक करीम, मौलाना मुफ़्ती नजर तौहीद, जावेद इकबाल, मौलाना अबू कलाम कासमी शम्सी समेत अन्य उपस्थित थे।
बताते चलें राघेब अहसन अधिवक्ता, हामिद वली फहद रहमानी, हाजी मुहम्मद इकराम उल हक, जफर अब्दुल रऊफ रहमानी, जफर साहिब नीता, अबू रिजवान इंजीनियर और मौलाना डॉ. यासीन कासमी ने सिफारिश की कि अमीर-ए-शरीयत के चुनाव के लिए 9 अक्टूबर को अरबाब-ए-हल-ए-अकद की बैठक बुलाई जाए। इसलिए चुनाव प्रक्रिया मजलिस में ही होनी चाहिए। हजरत नायब अमीर शरीयत और कार्यवाहक नाजिम साहब समिति के प्रस्ताव से सहमत होकर शूरा के सदस्यों के सामने स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया।

About Post Author

You may have missed