बिहार विधान परिषद चुनावों में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, वोटिंग 31 को

पटना। बिहार विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के पांच सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का शोर बुधवार की शाम 4 बजे थम जाएगा। इन पांच सीटों के लिए कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। इसके लिए 31 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से यह कहा गया है कि, आम चुनावों की तरह ही स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार विधान पार्षद चुनाव को लेकर कुल 48 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए। अब इसको लेकर दो दिन बाद मतदान होने हैं। बिहार विधान परिषद् में चार विधान पार्षदों का कार्यकाल 8 मई 2023 को पूरा हो जाएगा। जिसमें सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का नाम शामिल है। जबकि एक सीट पर उपचुनाव होना है। विधान पार्षद केदार नाथ पाण्डेय के निधन के बाद से सारण शिक्षक निर्वाचन सीट खाली पड़ी है। इसी कारण वहां उपचुनाव होना है।

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों के लिए 31 मार्च को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए गया स्नातक, गया शिक्षक, सारण स्नातक, सारण शिक्षक और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए महागठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर है। इन पांच सीटों पर महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इनमें चार सीटों पर उनका कब्जा रहा है। भाजपा की झोली में सिर्फ गया स्नातक की सीट है, जिस पर वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह इस बार भी पार्टी के उम्मीदवार हैं। चुनावों के लिए इसी माह 6 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके बाद 13 मार्च तक उम्मीदवारी का पर्चा भरा गया। वहीं, जीन अभ्यर्थियों को अपना नाम वापसी करवाना था वो 16 मार्च तक नाम वापसी करावा लिए। इसके उपरांत अब 31 मार्च को वोटिंग होगी और फिर चुनाव का रिजल्ट 5 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed