रामनवमी में पटना में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी, 9 जिलों में जारी हुआ पूर्वानुमान

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। 30 मार्च से 1 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से कहा गया है कि रामनवमी के दिन से राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें रोहतास, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नवादा, नालंदा समेत अन्य जिले शामिल हैं। रामनवमी 30 मार्च को है। इससे रामनवमी की तैयारियों पर असर पड़ सकता है। इधर, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में 10 से 50 एमएम तक बारिश की संभावना है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का होने वाला है। इसकी वजह है कि बारिश के साथ आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि होने के आसार है। बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से करीब 29 हजार हेक्टयेर में लगे फसल बर्बाद हुई थी। बारिश और ओलावृष्टि फसलों के लिए नुकसानदेह है। 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि के कारण फसलें खेतों में गिर जाएंगी। इसके बाद ही जिन किसानों ने फसल को काट कर खेत और खलिहान में रखा है, उसे अविलंब सुरक्षित स्थानों पर रख लें। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचे। मौसम खराब होने के दौरान खेतों में काम कर रहे हैं, तो शीघ्र पक्के घर में आ जाए। किसी भी परिस्थिति में पेड़ के नीचे खड़ा होने से बचे और मौसम साफ होने का इंतजार करें।
रामनवमी को लेकर पटना में आज रात 8 बजे से डाकबंगला चौराहे से जंक्शन तक नहीं चलेंगे वाहन
रामनवमी को लेकर पटना की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रहेगी। साथ राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। रामनवमी को लेकर 29 मार्च की रात 8 बजे से 30 मार्च की रात 11 बजे तक डाक बंगला से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। प्रसाद के साथ दर्शन करने वाले श्रद्धालु वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट के पास लाइन में लगेंगे। वही मिलर स्कूल के मैदान में, पथ परिवहन निगम कार्यालय के परिसर में, वीरचंद पटेल पथ के फ्लैंक में, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के अंदर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

About Post Author

You may have missed