आरा : मामूली विवाद में पाटीदारों ने बुजुर्ग दंपति समेत 3 लोगों को पीटा, पीड़ित ने दर्ज कारवाई शिकायत

आरा(भोजपुर)। बिहार के भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ले में बुधवार की देर शाम कुएं में फूल डालने विवाद को लेकर बुजुर्ग दंपति समेत 3 लोगों की पाटीदारों ने लाठी-डंडे जमकर बेहरमी से पिटाई कर दी। वही इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वही जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 30 निवासी राजू प्रसाद केशरी, उनकी पत्नी रामावती देवी एवं पुत्र कृष्णा कुमार केशरी शामिल है। वही कृष्णा कुमार केशरी ने बताया कि 36 फीट की जमीन है। जिसमें 6 लोगों में हिस्सा पहले से लग चुका है। मेरे हिस्से में 5 फीट और उसमें एक कुआं आया है। जिसमें मैंने अपने मोटर का पाइप भी लगाया है।

वही उन्होंने बताया की उसके चाचा एवं उनके लड़कों द्वारा उसी कुएं में फूल डाल दिया जाता है। जिसके कारण मेरा मोटर खराब हो जाता है। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन लोगों से तू-तू मैं-मैं हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद मेरे चाचा एवं उनके पुत्र ने मिलकर हम तीनों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं मेरी गर्भवती पत्नी को मारने की कोशिश गई है। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वही इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष लोग नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही आवेदन मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed