बिहार में शिक्षकों के नियोजन पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दिया बड़ा बयान, जानिए पूरा मामला

पटना। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना की स्थिति अनियंत्रित और विस्फोटक नहीं हुई, तो शिक्षक अभ्यर्थियों की भी निर्धारित समय से ही काउंसिलिंग करा कर नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षक बहाली के लिए तीसरे फेज की काउंसिलिंग की तिथि कुछ कारणों से बढ़ाई गई थी, जो अब 17 से 28 जनवरी तक होनी है। जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर काउंसिलिंग निर्धारित समय से कराने के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। शुक्रवार को सभी डीएम को भी इस संबंध में निर्देश जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी जो स्थिति है, इसमें परीक्षा निर्धारित तिथि से ली जा सकती है।

प्रारंभिक स्कूलों में 90762 और हाईस्कूलों में 32714 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है। प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक बहाली मामले में तीसरे चरण में 17 से 28 जनवरी तक 1368 नियोजन इकाइयों में 12495 पदों के लिए काउंसिलिंग होनी है। पहले दो चरणों में 38014 अभ्यर्थियों का चयन लगभग 5 माह पूर्व हो चुका है। प्रारंभिक स्कूलों के चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रखंड और जिला स्तर पर नियोजन इकाइयों के माध्यम से एक साथ 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम है।

About Post Author

You may have missed