आय से अधिक मामले में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी, 2 लाख समेत कई दस्तावेज बरामद

पटना। बिहार सरकार इन दिनों प्रदेश में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर सख्ती से कार्यवाही कर रही है। आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई बड़े पदाधिकारियों के यहां आय से अधिक मामले में छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पटना स्थित आवास के साथ-साथ अन्य कई ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। बताया जा रहा हैं की इस मामले में पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यह बड़ी कार्रवाई की है। वही छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये हैं।

जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में तीन जगहों पर और गया में एक जगह पर निगरानी विभाग के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पटना के सुल्तानगंज आवाज से लगभग 2 लाख बरामद किया गया है। इसके अलावा कई दस्तावेज बरामद किया गया जिसका आकलन किया जा रहा है। वही इन दिनों बिहार सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग, विशेष निगरानी विभाग और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में आज ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की जा रही है

About Post Author