DPGC ने तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लांच की, कीमत होगी 68,000 से 86,000 रुपये के बीच

पटना। डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप आफ कंपनीज (डीपीजीसी) ने नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी चालित दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में प्रवेश कर एक नई यात्रा की शुरूआत की। डार्विन ईवैट ने तीन इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के उत्तम मॉडल डार्विन डी-5, डी-7 और डी-14 के लांच की घोषणा की। इस रेंज को वर्ल्ड एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के द्वारा पेश किया गया। डार्विन इलेक्ट्रिक वाहन जापानी तकनीकी मानकों के साथ किफायती मूल्य पर उच्चतम माइलेज दक्षता पर आते हैं। डीपीजीसी समूह के सीईओ डॉ. राजा रॉय चौधरी ने कहा, भारत ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। डार्विन ईवैट का लक्ष्य इस इलेक्ट्रिक-क्रांति में अधिक योगदान करना है। कंपनी समूह शुरूआत में हरित वाहनों के उत्पादन के विकास के लिए इसमें करीब 450 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे, जिससे परिवर्तन और अनुसंधान को लेकर व्यापक दृष्टिकोण बने। इन दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें 1 लाख रुपये से कम होंगी। इनकी कीमत वास्तव में मात्र 68,000 से 86,000 रुपये के बीच ही है। वैश्विक प्रमाणन और गुणवत्ता आॅस्ट्रिया मध्य एशिया के निरीक्षण बॉडी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 70-120 किमी तक जा सकते हैं।

About Post Author

You may have missed