भारतीय सेना पर अमर्यादित टिप्पणी न करें, चिराग पासवान ने कहा- सहकारिता मंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त करे CM

पटना। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा भारतीय सेना पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने घोर निंदा व्यक्त की है। बता दे की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार से मांग की है कि वह ऐसे मंत्री के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और तत्काल पद से बर्खास्त करे। बता दे की दिल्ली से बिहार पहुंचे लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मंत्री सुरेंद्र यादव ने सेना के बारे में जो गलत वक्तव्य दिए हैं, वह विरोध की पराकाष्ठा है। व्यक्ति विशेष का विरोध करते-करते अब लोग उस सेना का विरोध करने लगे हैं। जिसकी वजह से पूरा देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री जी से इतनी ही परेशानी है, तो उनकी नीतियों का विरोध कीजिए, लेकिन विरोध करते-करते सेना पर उंगली उठाना ठीक नहीं है। वही आगे चिराग ने कहा कि बिहार में तो यहां की सरकार ने ऐसा कुछ किया नहीं कि बिहारियों में सुरक्षा का भाव हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं उनके नाक के नीचे आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी बड़ी वारदातें हो रही हैं, क्या वह सुरेंद्र यादव जी को नहीं दिख रहीं। सुरेंद्र यादव उन सैनिकों पर उंगली उठा रहे हैं जिनकी वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। क्योंकि उन्हें एक व्यक्ति विशेष का विरोध करना है। वही आगे चिराग ने कहा कि ये लोग जो कुछ भी बोल रहे हैं उसे जनता भी सुन रही है और उसका ख़मियज़ा पहले भी भुगत चुके हैं और आगे भी भुगतते रहेंगे।

About Post Author

You may have missed