लोकसभा चुनाव को लेकर एफएस और एसएसटी का गठन, जानें कैसे करेगी काम

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं सहभागितापूर्ण ढंग से लोक सभा आम निर्वाचन-2019 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तथा सफल संचालन हेतु व्यय अनुश्रवण के लिए फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) का गठन किया गया है। इस टीम के साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं विडियोग्राफरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि 178-मोकामा विधान सभा, 179-बाढ़ विधान सभा, 180-बख्तियारपुर विधान सभा, 181-दीघा विधान सभा, 182-बांकीपुर विधान सभा, 183-कुम्हरार विधान सभा, 184-पटना साहिब विधान सभा, 185-फतुहां विधान सभा, 186-दानापुर विधान सभा, 187-मनेर विधान सभा, 188-फुलवारी (अ.ज.) विधान सभा, 189-मसौढ़ी विधान सभा, 190-पालीगंज विधान सभा एवं 191-बिक्रम विधान सभा क्षेत्रों में विधान सभावार फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) का गठन किया गया है। यह गठित टीम व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत कार्य करेगी। कुमार रवि ने आज समाहरणालय (हिन्दी भवन), पटना स्थित सभा कक्ष में प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्कवाॅड (FS), स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गठित फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत आवा-जाही के मार्ग पर अवस्थित चेकपोस्ट/नाका पर रह कर भारी मात्रा में नकद, अवैध शराब, अवैध शस्त्र, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट तथा कोई भी संदेहास्पद वस्तु की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा चेकिंग की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि अदि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश का उल्लंघन का मामला पाया जाता है अथवा कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित टीम के द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) जहां व्यय अधिक होने की संभावना है, वहां जगह बदल-बदल कर अपने-अपने क्षेत्र में अलग-अलग प्वाईंट पर चेकिंग करेंगी।फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को द्वारा वोटर को बांटने के लिए धोती, गमछी, टोपी आदि अगर ले जाया जा रहा है तो जप्त कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अगर कोई सामान किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थियों के द्वारा भारी मात्रा में ले जाया जा रहा है तो उसे जप्त करेंगे। इसके अलावा बहुमूल्य धातु यथा- सोना, चांदी एवं प्लेटिनम एक किलो से अधिक ले जाया जा रहा है तो उसे  जप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल 10000 हजार रूपये से अधिक नकद व्यय नहीं कर सकते हैं। 10000 रुपये तक ही नगद व्यय कर सकते हैं। कोई भी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी 50,000 से अधिक की राशि राजनीतिक परियोजन से ले जा रहे हैं तो उसे संदेहासपद मानकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगा। लेकिन ध्यान रहे कि आम आदमी को परेशानी न हो। अगर चेकिंग के दौरान 10 लाख से अधिक की नकद राशि पायी जाती है तो आयकर विभाग को खबर कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर गठित व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के द्वारा विधन सभा वार फ्लाइंग स्कवाॅड (FS) एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) का दैनिक अनुश्रचण किया जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकार-सह-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि के साथ वरीय नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण मोईज उद्दीन, कोषागार पदाधिकारी संजीव कुमार,  सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग पटना सिटी संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी निलय, नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष शैलेन्द्र कुमार , सहायक नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण अनिता जयसवाल, आईटी मैनेजर कुणाल सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें।

About Post Author

You may have missed