कड़ाके की ठंड में रात को सड़कों पर निकले पटना के डीएम; लोगों के साथ अलाव सेंककर हाल-चाल पूछा, अधिकारियों को दिए निर्देश

पटना। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कड़ाके की ठंड में रविवार देर रात पटना की सड़कों पर आम लोगों से व्यवस्था के बारे में फीड बैक लिया। एक तरह जहां पूरा शहर जश्न में डूबा था, वहीं दूसरी तरफ कामगारों और बेसहारा लोगों के बीच डीएम अलाव सेकते नजर आए। उनसे उनका हालचाल पूछते दिखे। साथ ही साथ अधिकारियों को जहां अधिक लोग रहते हैं, उन जगहों को चिन्हित कर के वहां मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने पटना में अलग अलग जगहों पर बनाए गए रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण किया। रैन बसेरों में किस तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, इसका भी उन्होंने बसेरे में रह रहे लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल भी उनके द्वारा बांटा गया। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में विशेष रूप से जहां मरीज के परिजन रहते हैं, ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है, वहां अलाव के साथ ठंड से बचने की मुकम्मल व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। पटना में बीते शुक्रवार के दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवाओं ने शहर के अंदर कनकनी बढ़ा दी है। रिमझिम बारिश की तरह आसमान से ओस बरस रहे हैं। जिससे लोगों के दिनचर्या पर काफी प्रभाव पड़ा है।

About Post Author