PATNA : बिहटा में डीजे गाड़ी ने नाच रहें बच्चें को रौंदा, मौत से बारातियों में भागदौड़

मृत अंकित की फाइल फोटो

बिहटा। राजधानी पटना के बिहटा में गुरुवार की देर रात डीजे गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद बारातियों के बीच अफरा-तफरी और भागदौड़ शुरू हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही डीजे पर डांस कर रहे लड़के और लड़कियों की जोश तुरंत ठंडी पड़ गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहटा के इटवा दोघरा गांव में गुरुवार की देर रात बारात आई थी। इसी क्रम में बारात जैसे ही कुछ आगे बढ़ी डीजे की धुन पर बारात में आए लड़के-लड़कियां डांस करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में इटावा गांव के नजदीक चंदन साहू का 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बारात देखने घर से निकला। बारात देखने के दौरान अचानक अंकित कुमार डीजे गाड़ी की चपेट में आ गया और गाड़ी के नीचे दब गया।
डीजे की तेज आवाज में दबी बच्चे की चीख, मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा हैं की डीजे की तेज आवाज के बीच बच्चे की आवाज पूरी तरह दब गई। बच्चा गाड़ी के नीचे दबकर छटपटाते रहा एकता चिल्लाता रहा, लेकिन डीजे की धुन पर बाराती में आए लोग इस कदर मशगूल थे कि उन्हें बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाज नहीं पहुंच पाई। बाद में जब लोगों ने देखा कि अंकित कुमार गाड़ी के नीचे गिरकर छटपटा रहा है तो लोगों ने उसे आनन-फानन में गाड़ी से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही बारात में शामिल लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। गांव के लोगों ने बताया कि अंकित कुमार चंदन साहू का इकलौता चिराग था। घटना की जानकारी मिलते हैं बिहटा थाना के पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

About Post Author