पटना के स्कूलों में 11 से होगी दीपावली और छठ की छुट्टी, त्योहार को लेकर सजने लगे बाजार

पटना। शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में 11 नवंबर से दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी दी जाएगी। वहीं, केंद्रिय विद्यालय में दीपावली की छुट्टी 10 से 13 नवंबर तक होगी। इसके बाद एक दिन 14 नवंबर को स्कूल खुलेगा। फिर 15 नवंबर को भाई दूज की एक दिन छुट्टी रहेगी। यहां छठ पूजा की छुट्टी 18 से 20 नवंबर तक रहेगी। शहर के अधिकतर स्कूल दीपावली और छठ की छुट्टी के बाद 22 नवंबर को खुलेंगे। वहीं, सरकारी स्कूलों में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी 12 नवंबर से 21 नवंबर तक रहेगी। लोयोला ,कार्मेल हाई स्कूल संत माइकल हाई स्कूल, नॉट्रेडेम एकेडमी, संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल, संत डोमेनिक सैवियोज हाई स्कूल, संत कैरेंस हाई स्कूल, डॉन बॉस्को एकेडमी, बाल्डविन एकेडमी में 11 से 21 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। इधर, धनतेरस और दीपावली को लेकर बाजार सजने लगा है। पिछले साल की तुलना में इस बार बाजार में उत्साह है। लोग धनतेरस के मौके पर गाड़ियों की बुकिंग कर रहे हैं। बाजार पूरी तरह से बूम पर है। ऑटोमोबाइल बाजार में काफी रौनक दिख रही है। एजेंसी मालिकों के अनुसार, टू-व्हीलर और फोर व्हीलर की खरीदने के लिए ग्राहकों ने तीन महीने पहले से ही गाड़ियों की बुकिंग करना शुरू कर दिया था। वहीं, ग्राहकों के सुविधा के अनुसार शुभ मुर्हूत और अच्छे लग्न में गाड़ियों की डिलीवरी शेड्यूल के अनुसार देर रात तक की जाएगी। इसको लेकर लगभग सभी एजेंसियों में गाड़ियों का स्टॉक कर लिया गया है। रिषभ ऑटोमोबाइल के जीएम संतोष सिंह ने बताया कि धनतेरस पर 150 गाड़ियों की बुकिंग की गई है। इस बार उजले रंग के गाड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है।

About Post Author

You may have missed